पब्जी के टक्कर में मां को छोड़ मुंबई भागा बेटा
– फोटो : iStock
विस्तार
कोविड के दौरान ऑनलाइन क्लास शुरू हुई तो एक महिला ने अपने 16 साल के बेटे को पढ़ाई के लिए मोबाइल दे दिया। बस यहीं से महिला की जिंदगी में भूचाल आ गया। मोबाइल देखते देखते बेटे को पबजी गेम की ऐसी लत लगी कि वह मां को छोड़ कर मुंबई भाग गया। वहां वह पबजी गेम के कई प्लेयर के संपर्क में आया और वहीं का होकर रह गया। मां को जब तक सारा माजरा पता लगा तो बेटा तब तक हाथ से निकल चुका था। मां का आरोप है कि बेटा एक महिला के संपर्क में आया और उसने बेटे को भड़का दिया। बस फिर क्या था लड़के ने भी मां को छोड़ कर अकेले रहना शुरू कर दिया। शिकायत करने पर हरिनगर थाना पुलिस किशोर को 15 दिन के भीतर ही दिल्ली ले आई। लेकिन बालिग होते ही वह दोबारा मुंबई भाग गया। अब मां अपने इकलौते बेटे को वापस चाहती है, लेकिन पुलिस भी अब उसकी मदद नहीं कर रही है।
Trending Videos