Addicted To Pubg Game Son Left His Mother And Ran Away To Mumbai – Amar Ujala Hindi News Live

0
56


Addicted to PUBG game son left his mother and ran away to Mumbai

पब्जी के टक्कर में मां को छोड़ मुंबई भागा बेटा
– फोटो : iStock

विस्तार


कोविड के दौरान ऑनलाइन क्लास शुरू हुई तो एक महिला ने अपने 16 साल के बेटे को पढ़ाई के लिए मोबाइल दे दिया। बस यहीं से महिला की जिंदगी में भूचाल आ गया। मोबाइल देखते देखते बेटे को पबजी गेम की ऐसी लत लगी कि वह मां को छोड़ कर मुंबई भाग गया। वहां वह पबजी गेम के कई प्लेयर के संपर्क में आया और वहीं का होकर रह गया। मां को जब तक सारा माजरा पता लगा तो बेटा तब तक हाथ से निकल चुका था। मां का आरोप है कि बेटा एक महिला के संपर्क में आया और उसने बेटे को भड़का दिया। बस फिर क्या था लड़के ने भी मां को छोड़ कर अकेले रहना शुरू कर दिया। शिकायत करने पर हरिनगर थाना पुलिस किशोर को 15 दिन के भीतर ही दिल्ली ले आई। लेकिन बालिग होते ही वह दोबारा मुंबई भाग गया। अब मां अपने इकलौते बेटे को वापस चाहती है, लेकिन पुलिस भी अब उसकी मदद नहीं कर रही है।

Trending Videos



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here