Actress Himani Shivpuri Bhatwadi Daughter Himani Shivpuri Will Improve Her Maternal Home Rudraprayag News – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Actress Himani Shivpuri Bhatwadi daughter Himani Shivpuri will improve her maternal home Rudraprayag News

हिमानी शिवपुरी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपने मायका भटवाड़ी गांव को गोद लिया है। वह गांव में महिलाओं, बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही बुजुर्गों के लिए काम करेंगी। साथ ही बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी वह योजना बना रही हैं। वह जल्द अपने मायके आएंगी और कुछ दिन यहां रहकर अपनी योजना को धरातल पर उतारेंगी।

Trending Videos

अगस्त्यमुनि के भटवाड़ी गांव निवासी हरिदत्त भट्ट शैलेश और शैल भट्ट के घर 26 अक्तूबर 1964 को हिमानी का जन्म हुआ। उनकी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा देहरादून में हुई। उन्होंने वर्ष 1984-85 में कला फिल्मों से अपने करिअर की शुरुआत की और बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाई। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर छाप छोड़ी है।

अब हिमानी ने अपना मायका भटवाड़ी गांव गोद लिया है। पलायन की मार से बेहाल भटवाड़ी गांव में अधिकांश परिवारों में बुजुर्ग रह रहे हैं। ऐसे में वह गांव में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए काम करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें…PM Modi: 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ, आमंत्रण स्वीकार करने पर सीएम धामी ने जताया आभार

अब गांव के विकास को लेकर काम करेंगी। निवर्तमान ग्राम प्रधान भारती देवी, राजेश भट्ट, विनोद भट्ट, दीपक प्रसाद ने कहा कि गांव की बेटी ने मायके को गोद लेकर एक मिसाल पेश की है। गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मणिगूह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here