Accident In Punjab, Fireworks Explode In Moving Train Near Sirhind Railway Station – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


Accident in Punjab, Fireworks explode in moving train near Sirhind railway station

पीड़ित
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में शनिवार रात सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर से हावड़ा जा रही ट्रेन नंबर 13006 में अचानक हुए विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में चार यात्री घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि घायल यात्रियों में अजय कुमार, उनकी पत्नी संगीता कुमारी, आशुतोष पाल, और सोनू कुमार शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रेन में एक बाल्टी में पटाखे रखे हुए थे, जिनमें अचानक स्पार्क होने से आग लग गई और धमाका हो गया। इस विस्फोट के कारण यात्री झुलस गए।

फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कंवलदीप सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद यात्रियों में भय का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

ट्रेन में मौजूद यात्री राकेश पाल ने बताया कि धमाके के बाद पूरे डिब्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। जीआरपी द्वारा घटना की विस्तृत जांच जारी है, और ट्रेन में पटाखे लाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here