Accident In Khanna, Many Injured – Amar Ujala Hindi News Live

0
63


Accident in Khanna, many injured

हादसे में क्षतिग्रस्त बस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


खन्ना में गुरुवार देर रात करीब एक बजे एक सड़क हादसे में करीब बीस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को खन्ना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, बिहार से कुछ प्रवासी मजदूर महाकाल ट्रेवल बस से पंजाब आ रहे थे। उनकी बस खन्ना के गुरु अमरदास मार्केट के बाहर आकर रुकी। प्रवासी बस से उतरने लगे तभी पीछे से आ रहा एक ट्राला टायर फट जाने से बस के पीछे आ भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस करीब 100 मीटर आगे जाकर ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई। हादसे में करीब 20 प्रवासी मजदूरों को चोटें आई हैं। सभी को खन्ना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से सभी फर्स्ट एड लेकर ज्यादातर मजदूर चले गए। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि हादसा देर रात का है। गनीमत यह रही कि किसी को करंट नहीं लगा वरना हादसा बड़ा हो सकता था। फिलहाल ट्राले को कब्जे में लेकर जांच चल रही है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here