{“_id”:”66e8593fe93ade25f903580e”,”slug”:”aap-legislature-party-meeting-will-be-held-at-11-30-am-kejriwal-will-submit-his-resignation-to-lg-at-4-30-pm-2024-09-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली का नया CM कौन? फैसला आज: रेस में हैं छह नाम, सुबह 11:30 बजे विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया नेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 17 Sep 2024 12:35 AM IST
इस्तीफे के एलान के दूसरे दिन सोमवार मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पीएसी की बैठक बुलाई। करीब एक घंटे तक चली बैठक में पीएसी के सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।
मंगलवार को मिल जाएगा दिल्ली को नया सीएम – फोटो : freepik
Trending Videos
विस्तार
आप विधायक दल की बैठक में मंगलवार दोपहर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वहीं, आप विधायक दल के नेता के साथ नई सरकार के गठन का दावा भी पेश करेंगे। इसके बाद दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। उधर, सोमवार मुख्यमंत्री ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के साथ बैठक की। इसमें हर सदस्य से एक-एक करके दिल्ली की मौजूदा सियासी स्थिति में नए मुख्यमंत्री के बारे में उनकी राय जानी।