भाजपा नेता गौरव भाटिया
– फोटो : एएनआई
विस्तार
आम आदमी पार्टी के लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आप गुंडों की पार्टी बन गई है। गुंडे आप के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है।
आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से आप विधायक आम आदमी को धमकाकर वसूली का धंधा चला रहे हैं। आप के ‘रंगदारीखोर’ विधायक नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप में वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। जनता ने आपको (आप) शराब घोटाला और रंगदारी का धंधा करने के लिए नहीं चुना है।
नरेश बालियान ने भाजपा को दिया जवाब
भाजपा के सवाल पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हाईकोर्ट कोर्ट ने खुद इसे गलत और ट्रैप तथा धमकी बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था। ये कई साल पुराना मामला है। जब अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुराना फर्जी खबर लेकर आए हैं।
कोर्ट ने न्यूज चैनलों को फटकार लगाते हुए वीडियो हटवाया था। बाकी तुम्हें ऐसे देख कर मज़ा आ रहा है। कुछ काम धाम कर लिए होते तो आज कुछ फर्जी करने की जरूरत नहीं होती। करते रहो मुझे मजा आ रहा है। मनोरंजन हो रहा है। पुलिस तुम्हारी, सीबीआई तुम्हारी और भौंक भी रहे हो तुम। नजफगढ़ ड्रेन में नाक डुबा लो।