आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने बीते वर्ष फिल्म महाराज से ओटीटी पर अभिनय की दुनिया में दस्तक दी। अब वे पहली बार बड़े परदे पर आ रहे हैं फिल्म लवयापा के साथ। इसमें उनकी जोड़ी श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बिटिया खुशी कपूर के साथ जमेगी। फिल्म का ट्रेलर आज एक भव्य इवेंट में जारी हुआ, जहां आमिर खान भी मौजूद रहे। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने फोन के चक्कर में कभी किसी का भरोसा खोया है?
क्या बोले आमिर खान?
फिल्म लवयापा के ट्रेलर में दो प्यार करने वालों के बीच मोबाइल फोन मुसीबत बनकर सामने आता दिखाई दिया है। प्यार, रिश्ते और शादी को लेकर यह फिल्म आज की पीढ़ी की हकीकत दिखाती नजर आई है। एक-दूजे के प्यार में डूबे दो लोगों के फोन जब एक्सचेंज कर दिए जाते हैं तो प्यार के पीछे छिपा धोखे का खुलासा होता है। आज ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या फोन के चक्कर के उन्होंने किसी का यकीन तोड़ा है? इस पर एक्टर ने कहा, ‘नहीं! मैं फोन का इतना इस्तेमाल करता ही नहीं हूं’।
प्यार के मामले में बेटे से लेते हैं सलाह?
एक्टर ने कहा, ‘ईमानदारी से बताऊं तो मैं फोन इतना इस्तेमाल करता ही नहीं हूं। मेरा फोन मेरे साथ रहता ही नहीं है, यह किसी और के पास होता है। इसलिए मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैं इस तरह की अजीबोगरीब स्थिति में नहीं फंसा। ऐसी खुशकिस्मती मेरे साथ नहीं हुई’। एक्टर से पूछा गया कि क्या आप जुनैद को प्यार के मामले में सलाह देते हैं? इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं प्यार के मामले में सलाह लेता हूं, देता नहीं हूं’। जब पूछा गया कि हाल-फिलहाल में अगर कुछ मिली हो सलाह जुनैद से? इस पर आमिर ने कहा कि क्या ही अजीब सवाल पूछा जा रहा है।