A Massive Fire Broke Out In Tower Of Supertech Ecovillage 1 In Greater Noida – Amar Ujala Hindi News Live

0
32


A massive fire broke out in tower of Supertech Ecovillage 1 in Greater Noida

Fire In Greater Noida
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्रेटर नोएडा में तीन सोसाइटी में आग लगने की घटना हुई हैं। तीनों जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया है।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भीषण आग की दूर तक लपटें दिखाई दीं। इस दौरान सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 36 सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी के जे टावर के 17वें फ्लोर में आग लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोसाइटी में रहने वाले समीर ने बताया कि 17वीं मंजिल की बालकनी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग 18 और 19वीं मंजिल में भी फैल गईं। फायर ब्रिगेड के पास सुविधाएं नहीं होने पर ऊपर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। सोसाइटी के लोगों ने भी हिम्मत करके आग बुझाने का काम किया। जानकारी के मुताबिक, जनहानि नहीं हुई है। एक कुत्ते के मरने की सूचना मिल रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। सोसाइटी में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो पा रही है। मौके पर टीम तैनात है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here