यमुनोत्री
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नए साल में यमुनोत्री हाईवे के मरोड़ से लेकर रिखांऊ खड्ड तक और पालीगाड से जानकीचट्टी तक चौड़ीकरण कार्य शुरू हो जाएगा। मरोड़ से लेकर रिखांऊ खड्ड के लिए जहां टेंडर होने के बाद अनुबंध प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं, पालीगाड से जानकीचट्टी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Trending Videos