Sambhal Shiv Mandir Balcony Of A House Near Temple Was Broken Action To Remove Encroachment Continues – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Sambhal Shiv Mandir Balcony of a house near temple was broken  action to remove encroachment continues

संभल शिव मंदिर के पास बने मकानों के छज्जे तोड़े गए
– फोटो : संवाद

विस्तार


संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने खुद ही अवैध छज्जे को तोड़ दिया। मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए मकान मालिक ने घर के एक अवैध हिस्से को ढककर हटाया। 

Trending Videos

संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक का कहना है कि मंदिर ढक रहा था। इसलिए अब खुद ही छज्जा तुड़वाया है। 

14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर की खोज की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा।

 

खग्गू सराय में मिले शिव मंदिर में श्रद्धालुओं दिनभर की पूजा-अर्चना

इससे पहले, संभल के नगर के खग्गू सराय में 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल भक्तिमय बनाया। कीर्तन में अलग-अलग इलाके की महिलाएं शामिल हुईं।

प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन के लिए शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पहुंच रहे हैं। सोमवार को दिनभर लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सुबह से शाम तक 500 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। बताया कि सुबह 6:30 बजे से मंदिर के दर्शन शुरू हुए थे। 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here