Mother And Son Die After Car Collides With Tree In Haldwani – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


Mother and son die after car collides with tree in haldwani

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हल्द्वानी के रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते शुक्रवार को बाइक रपटने से वनदरोगा की मौत हो गई थी, अब सोमवार तड़के कार पेड़ से टकराने पर मां-बेटे की मौत हो गई जबकि बड़ा बेटा घायल हो गया।

Trending Videos

आजाद नगर निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी शबाना परवीन (48), बड़ा बेटा अब्दुल रहमान उर्फ लवी (21) और छोटा बेटा यजान सैफी (16) रविवार को रिश्तेदारी में शादी समारोह में शिरकत करने मुरादाबाद गए थे। रविवार शाम हल्द्वानी के नया बाजार में आग लग गई। आरिफ की मशीन की दुकान भी उसी गली में है, जहां आग लगी थी। यह खबर दोनों बेटों को लगी तो वे परेशान हो गए। तड़के करीब तीन बजे वे रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में शबाना और यजान की मौत हो गई जबकि लवी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यजान नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल का छात्र था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here