बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में पैरासेलिंग की राइड करता एक पर्यटक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
गोवा में मिलने वाले पैरासेलिंग का रोमांच अब बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में मिलेगा। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास झील में रविवार से पैरासेलिंग की गतिविधियां शुरू हो गईं। पर्यटक 2 हजार रुपये देकर पैरासेलिंग की एक राइड का आनंद ले सकेंगे। हवा में यह राइड दो मिनट की होगी, लेकिन पैरासेलिंग वोट पर जाने से लेकर वापस झील किनारे में आने की प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। गोबिंद सागर झील में क्रूज, स्टीमर, जेटी , शिकारा आदि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं।