Central Government’s Interference Will Increase In Amu, Union Education Secretary Will Join Ec – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Central government's interference will increase in AMU, Union Education Secretary will join EC

AMU
– फोटो : आधिकारिक वेबसाइट (@amu.ac.in.)

विस्तार


केंद्र सरकार के शिक्षा सचिव को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) का सदस्य बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने विवि को इसका निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इससे विवि के मामलों में केंद्र सरकार का दखल बढ़ जाएगा। दो दिन तक चली ईसी की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा।

Trending Videos

एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में तय हुआ कि इस मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए। यह कमेटी अब जल्द ही बनाई जाएगी। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद विवि केंद्र सरकार को इस रिपोर्ट से अवगत कराएगा।

यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने विवि को इस संबंध में पूर्व में निर्देश दिया था कि केंद्रीय शिक्षा सचिव को एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य बनाया जाए। इसके बाद ही ईसी की बैठक में इस पर गहन मंत्रणा हुई है। गौर हो कि आरक्षण, छात्र संघ चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर एएमयू लगातार सुर्खियों में छाया रहता है।

विवि को लेकर देश प्रदेश की राजनीति गरमाई रहती है। इसलिए अब केंद्रीय शिक्षा सचिव के ईसी में शामिल होने से केंद्र सरकार का विवि में दखल बढ़ जाएगा। एएमयू के प्रॉक्टर एवं ईसी के सदस्य प्रो.मोहम्मद वसीम ने बताया कि यह कमेटी जल्द ही बनाई जाएगी। दो दिन तक चली बैठक में एजेंडा के 35 बिंदुओं पर चर्चा हुई है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here