Rajnath Singh Slams Congress Says Entire Country Bjp Family But Some Put Nation To One Family Feet – Amar Ujala Hindi News Live – Politics:कांग्रेस पर बरसे राजनाथ; बोले

0
9


Rajnath Singh slams congress says Entire country BJP family but some put nation to one family feet

राजनाथ सिंह
– फोटो : ANI

विस्तार


 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश को अपना परिवार मानती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसे अपने फायदे के लिए एक परिवार के नेताओं के चरणों में रख दिया है। उन्होंने लोगों से भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर समझने की अपील की।

Trending Videos

राजनाथ सिंह नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जो आरएसएस से जुड़ी सेवा भारती द्वारा समाज सेवा में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी लोगों से बात करते हैं, तो वह हमेशा ‘मेरे परिवारजनो’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। 

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार का परोक्ष रूप से उल्लेख किया

उन्होंने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने एक परिवार के फायदे के लिए पूरे देश को अपने नेताओं के चरणों में रख दिया है। रक्षा मंत्री सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि इस अंतर को समझने की जरूरत है। 

सेवा की भावना के साथ काम कर रही मोदी सरकार

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ‘सेवा की भावना’ के साथ काम कर रही है, और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और गरीबों की भलाई के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। 

हालांकि, रक्षा मंत्री सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि समाज में अभी भी कुछ वर्ग हैं जो गरीबी, अशिक्षा और भेदभाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके उत्थान के लिए काम करें।

सेवा से ही समाज में असमानता को कम किया जा सकता है: कुमार

इस कार्यक्रम में आरएसएस के संयुक्त महासचिव आलोक कुमार ने भी सेवा की महत्ता पर बात की। उन्होंने कहा कि सेवा से ही समाज में असमानता को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘2025 में आरएसएस के शताब्दी वर्ष में, आपको इस काम को बड़े स्तर पर ले जाना चाहिए। सेवा भारती को विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सेवा कार्यों को जोड़ने के इस काम में अग्रणी रहना चाहिए।’

संबंधित वीडियो







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here