{“_id”:”675b1d6bdd0dd659d7058b78″,”slug”:”jodhpur-news-newly-selected-personnel-received-appointment-letters-in-chief-minister-s-employment-festival-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jodhpur News: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, नवचयनित कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं का हुआ शुभारंभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यक्रम में उपस्थित सीएम भजनलाल। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन जोधपुर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में गुरुवार को आयोजित हुआ। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में मुख्य मंत्री द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, प्लानिंग, कृषि, संस्कृत शिक्षा और शिक्षा विभाग में नव चयनित कार्मिकों को 15 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही इन नवचयनित कार्मिकों तथा लाभार्थियों से मुख्यमंत्री संवाद भी किया।
इसी प्रकार कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 150 स्टार्टअप को आई स्टार्ट फंड के तहत फंडिंग, बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम, स्टार्टअप फाउंडर तथा युवाओं की उपस्किलिंग (upskilling) एवं उनका स्कील्ड मैनपॉवर उपलब्ध करवाने के लिए I -START के अंतर्गत LEARNED EARN AND PROGRESS (LEAP) का शुभारंभ भी किया। वहीं, युवा एवं खेल विभाग के टारगेट ओलंपिक पोडियम ( TOP) तथा स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का शुभारंभ किया।
इसी प्रकार कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा व्यावसायिक टूलकिट 75 हजार से ज्यादा, 23 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को टैबलेट, 150 स्टार्ट अप को फंडिंग, साइकिल वितरण तथा विद्या समीक्षा केंद्र तथा 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन वर्चुअल किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर।संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उनका हाल दिलाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमने हमारे युवाओं के प्रति वादे को पूरा।करने का कार्य किया है। रोजगार के ने अवसर पैदा किए और कौशल विकास पर जोर दिया आज हमने 15 हजार से क्या नियुक्ति पत्र दिए है और 85 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के बाद मेघावी छात्राओं दिव्यांगजन को साइकिल स्कूटी ट्राईसाईकिल और दिव्यांग उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर एक लाख 25000 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। 21000 मेघावी छत्राओ को स्कूटी का वितरण किया गया। वहीं, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी वित्त की गई इसके साथ दिव्यांग उपकरण का वितरण भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।