Bihar News: Cm Nitish Kumar Dispatched 109 Free Medicine Vehicles: Phc, Health Center, Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

0
18


Bihar News: CM Nitish Kumar dispatched 109 free medicine vehicles: PHC, health center, hospital

सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री मंगल पांडेय ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


बिहार के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब दवा की दिक्कत नहीं होगी। जिला मुख्यालय से फौरन गांव-गांव में मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां पहुंचायी जाएंगी। इसके लिए बिहार सरकार ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों की सौगात दी है। इस वाहन से दवाएं तुरंत पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरवार को एक अणे मार्ग से स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी। कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Trending Videos

सभी जिला मुख्यालय में मुफ्त औषधि वाहन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।  इन मुफ्त औषधि वाहनों को प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर संचालित किया जाएगा। 38 जिला मुख्यालयों से प्रखंड मुख्यालय तक 38 मुफ्त औषधि वाहन चलाए जाएंगे। वहीं बाकी बचे वाहनों को प्रखंड से पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा। पहले स्पर पर जिला ओषधि केंद्र से स्वास्थ्य केंद्रों में दवाएं पहुंचाई जाएंगी। वहीं द्वितीय स्तर पर प्रखंड से पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई पहुंचाई जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here