Syria Civil War Live Updates President Bashar Al Assad Left Country Rebels Hts Entering Damascus – Amar Ujala Hindi News Live

0
14


09:09 AM, 08-Dec-2024

सीरिया सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने वाला विद्रोही संगठन क्या है

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के खिलाफ लड़ रहा विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम आंतकी संगठन अल कायदा की शाखा रहा है। हालांकि बाद में इस संगठन ने खुद को अल कायदा से अलग कर लिया था। इस गुट का नेतृत्व अबु मोहम्मद अल जोलानी द्वारा किया जा रहा है, जिसे बेहद कट्टरपंथी माना जाता है। एचटीएस ने साल 2016 में अल कायदा से अपना नाता तोड़ लिया था और जोलानी ने खुद को गुट का नेता घोषित कर दिया था। पश्चिमी देश एचटीएस को आतंकी संगठन मानते हैं।  

08:48 AM, 08-Dec-2024

सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर विद्रोहियों का कब्जा

सीरिया में गृह युद्ध बीते 12 साल से चल रहा है, लेकिन हाल के समय में विद्रोही गुट ने जिस तेजी से सीरिया पर कब्जा जमाया है, उससे सभी हैरान हैं। बीते 24 घंटे में ही विद्रोही गुट एचटीएस ने सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया और होम्स में मौजूद राष्ट्रपति बशर अल असद के पिता की प्रतिमा को तोड़ दिया। विद्रोहियों ने होम्स पर कब्जा होने का दावा किया है। इसके बाद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और खुशी मनाई। 

संबंधित वीडियो

08:28 AM, 08-Dec-2024

Syria Civil War Live: राष्ट्रपति बशर के सीरिया छोड़कर भागने की खबर, दमिश्क में दाखिल हुए विद्रोही

वहीं विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क में दाखिल होना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो प्रसारित हो रही है, जिनमें सीरिया सेना के जवान सड़कों पर अपनी वर्दी उतारकर विद्रोही गुट को अपना समर्थन देते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने सेदनाया जेल में बंद कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है। सेदनाया जेल राष्ट्रपति बशर अल असद के कार्यकाल में कथित निर्दयता का प्रतीक मानी जाती है। आरोप है कि वहां हजारों की संख्या में विद्रोही कैद हैं, जिन्हें अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया जाता था। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here