Pilibhit Road Accident News: High Speed Became Reason For Accident, Speeding Car Hits Tree In Up – Amar Ujala Hindi News Live

0
13


Pilibhit Road Accident News: High Speed Became Reason for Accident, Speeding Car Hits Tree in UP

1 of 12

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे में हुए हादसे में कार की तेज रफ्तार काल बन गई। पल भर में छह जिंदगियां अपनों से दूर हो गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर एक घंटे तक अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची रही। जेसीबी और कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तीन ने कार में ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित किया गया। हादसे के वक्त कार की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने के बाद पेड़ की एक बड़ी डाल टूटकर कार के ऊपर गिर गई। लोगों ने मुश्किल से डाल को हटाया। न्यूरिया कस्बे के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। कार में फंसे लोगों को निकालने की जुगत चलती रही।




Pilibhit Road Accident News: High Speed Became Reason for Accident, Speeding Car Hits Tree in UP

2 of 12

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

खटीमा क्षेत्र के जमोर गांव के मंजूर अहमद बृहस्पतिवार को सुबह से ही वलीमा और बेटी की विदा कराकर लाने की तैयारी में जुटे थे। परिजन और रिश्तेदारों को ले जाने के लिए कई कारों को किराये पर बुलवाया था। दोपहर में वे पीलीभीत के चंदोई आए।


Pilibhit Road Accident News: High Speed Became Reason for Accident, Speeding Car Hits Tree in UP

3 of 12

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

दिन भर कार्यक्रम में रहने के बाद कई रिश्तेदार घरों के लिए निकल गए। रात में होने वाली चौथी की रस्म के लिए 20 से अधिक परिजन और रिश्तेदार ही यहां रुके। रात करीब नौ बजे पुत्री को विदा कराया। सभी लोग तीन कारों में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। मंजूर ने यह सोचा भी नहीं था कि उनका यह आखिरी सफर है।


Pilibhit Road Accident News: High Speed Became Reason for Accident, Speeding Car Hits Tree in UP

4 of 12

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

न्यूरिया कस्बे में पहुंचते ही थाने के पास चालक ने ओवरटेक करने के लिए कार की गति तेज की। इससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिता मंजूर समेत छह लोगों की मौत हो गई। इससे आगे चल रही कार भी रुक गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। कस्बे के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। एक घंटे से अधिक समय तक अफरातफरी का माहौल रहा। अपनों के शव देख परिजन बदहवास हो गए।


Pilibhit Road Accident News: High Speed Became Reason for Accident, Speeding Car Hits Tree in UP

5 of 12

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

पिता, पुत्र और मां को खोकर बदहवास हुए परिजन

बेटी को विदा कर हंसी-खुशी घर लौट रहे मायके पक्ष के लोगों की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गईं। हादसे में किसी ने पिता तो किसी ने पुत्र और मां को खोया। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक परिजनों के रोने-बिलखने का दृश्य जिसने भी देखा आंख में आंसू आ गए। पता चलते ही रिश्तेदार भी अस्पताल की ओर दौड़े चले आए। रात भर जिला अस्पताल में भीड़ लगी रही। लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here