Six Including Bride S Father Died In Pilibhit – Amar Ujala Hindi News Live

0
16


Six including bride s father died in Pilibhit

1 of 5

Pilibhit Accident
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत जिले में दावत-ए-वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कर ले जा रहे वधु पक्ष के लोगों की कार टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल हुए। मृतकों में पांच उत्तराखंड के खटीमा और एक अमरिया क्षेत्र का शामिल है। सभी को मशक्कत के बाद कार से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर देर रात तक एसपी अविनाश पांडेय समेत अफसर अस्पताल में मौजूद रहे। हादसे के बाद परिजनों में भगदड़ मची रही।




Six including bride s father died in Pilibhit

2 of 5

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

हादसा बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद की पुत्री की हुसना भी का निकाह बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को वलीमा था। इसपर दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए आए थे। 


Six including bride s father died in Pilibhit

3 of 5

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

देर रात दावत के बाद दुल्हन को विदा कराकर मायके पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे। टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया क्षेत्र में एक कार ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। 


Six including bride s father died in Pilibhit

4 of 5

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दुल्हन के पिता मंजूर अहमद के अलावा खटीमा के गोटियां निवासी शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हे, मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, राकिब (10) पुत्र मोहम्मद अहमद, चालक खटीमा के सत्तह मील निवासी अकरम (35) पुत्र मुन्ने के अलावा पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बहाबुद्दीन (60) को मृतक घोषित कर दिया। 


Six including bride s father died in Pilibhit

5 of 5

पीलीभीत हादसा
– फोटो : अमर उजाला

जबकि आठ वर्षीय गुलाम अहमद के अलावा रईस अहमद, अमजदी बेगम और जाफरी बेगम घायल हो गए। इनमें से गुलाम और रईस अहमद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल सभी भी खटीमा क्षेत्र के हैं।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here