बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश की जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने के लिए एक कार्यदिवस ही शेष बचा है, शासन ने अब इसका आदेश जारी नहीं किया है। जबकि क्षेत्र पंचायतों में उपजिलाधिकारियों को प्रशासक बनाने का आदेश तीन दिन पहले जारी हो चुका है। इस देरी से पंचायत प्रतिनिधियों में असमंजस की स्थिति बनी है।
मांग की गई है कि जिला पंचायत अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाए। मार्तोलिया के मुताबिक 2001 में भी पंचायतों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था। वहीं, इस मामले में पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार से प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हुआ।