{“_id”:”673d76d0f9b651db7e06c783″,”slug”:”kasol-sumaropa-and-bindravani-will-become-new-destinations-for-tourists-camping-sites-declared-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Tourism: पर्यटकों के लिए कसोल, सूमारोपा और बिंद्रावनी बनेगा नया डेस्टिनेशन, कैंपिंग साइट घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 20 Nov 2024 11:14 AM IST
पार्वती घाटी के कसोल, सूमारोपा तथा बिंद्रावनी को नई कैंपिंग साइट घोषित किया गया है।
बिंद्रावनी – फोटो : संवाद
विस्तार
पर्यटन के लिए प्रसिद्ध जिला कुल्लू के अनछुए पर्यटन स्थलों को अब ईको टूरिज्म के तहत विकसित किया जा रहा है। इसमें पार्वती घाटी के कसोल, सूमारोपा तथा बिंद्रावनी को नई कैंपिंग साइट घोषित किया गया है। हिमाचल प्रदेश ईको टूरिज्म सोसायटी ने इन जगहों को हरी झंडी दी है। इससे सैकड़ों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और सरकार का खजाना भी भरेगा। प्रदेश सरकार की ओर से जिले की पांच साइटों को विकसित किया जा रहा है। इनमें कसोल, सूमारोपा तथा बिंद्रावनी के अलावा काईसधार व सोलंगनाला शामिल है। सोलंगनाला में तीन करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण होगा और स्कीइंग की ढलान को बेहतर बनाया जाएगा।