{“_id”:”673d6324e71e73cc1001f449″,”slug”:”police-beaten-in-agra-prv-constables-attacked-chased-and-beaten-even-their-uniforms-were-torn-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आगरा में पुलिस की पिटाई: पीआरवी के सिपाहियों पर हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…वर्दी तक फाड़ डाली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के बाह के जोधपुरा में पीआरवी के सिपाहियों पर हमला कर दिया गया। इस दौरान हमलावरों ने उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। बवाल बढ़ता देख सिपाहियों को जान बजाने के लिए दौड़ लगाई पड़ गई।
पुलिस (फाइल सांकेतिक फोटो)
विस्तार
आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव जोधपुरा में मंगलवार को सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर पहुंचे पीआरवी के सिपाहियों पर शिकायतकर्ता और उसके पिता ने हमला बोल दिया। वर्दी फाड़ दी। सिपाहियों ने किसी तरह खुद को बचाया। आरोपियों ने पथराव भी किया। दो महिलाएं भी घायल हो गईं। फोर्स पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।