जालंधर में नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाब के जालंधर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नशे की बड़ी खेप सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) चूरा पोस्त पकड़ी है। नशे यह खेप दो गाड़ियों में भकर लाई गई थी, पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने अड्डा थबलके के पास नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान जमशेर-जंडियाला रोड गेट की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक बोलेरो और इनोवा को रोका। पुलिस टीम ने जब बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने ब्रेक लगाई। बोलेरो के पीछे आ रही इनोवा उससे टकरा गई।
तीनों आरोपी जालंधर जिले के रहने वाले
सीपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवारों की पहचान गुरअवतार सिंह उर्फ तारी निवासी गांव भोड़े, तहसील फिल्लौर तथा देस राज निवासी गांव धर्म सिंह दियां छन्ना, निकट मेहतपुर, जालंधर के तौर पर हुई है। इनोवा कार के चालक की पहचान दलेर सिंह उर्फ दलोरा निवासी गांव धर्म सिंह दियां छन्ना, निकट मेहतपुर, जालंधर के रूप में हुई है।
दो गाड़ियों में भर रखा था नशा
पुलिस ने जब वाहनों की जांच की गई तो बोलेरो में लदे प्लास्टिक के बैगों की गिनती की गई, जिसमें 20-20 किलो के कुल 55 बैग मिले, जिनमें चूरा पोस्त भरा हुआ था। वहीं इनोवा कार में 15 बैग चूरा पोस्त के मिले हैं। दोनों गाड़ियों से कुल 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) चूरा पोस्त बरामद किया गया है।
मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से लाए थे नशे की खेप
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से नशे की खेप लेकर आए थे। आरोपियों का लिंक गुजरात के भी कुछ तस्करों के साथ भी हैं। उनके साथ मिलकर आरोपी विदेशों में अफीम की सप्लाई देते थे।