{“_id”:”6734270dde8ab03651001a7e”,”slug”:”dehradun-accident-nearly-80-percent-people-killed-in-road-accidents-in-one-year-were-under-age-of-25-2024-11-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun Accident: अहम मोड़ पर रफ्तार से अचानक जिंदगी पर लग रहा ब्रेक, हैरान करने वाला हैं ये आंकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 13 Nov 2024 12:50 PM IST
Dehradun Accident: बीते एक साल में देहरादून जिले में सड़क हादसों में मारे गए लगभग 80 फीसदी 25 वर्ष के कम उम्र के हैं। इस साल 31 अक्तूबर तक 435 हादसों में 158 लोग मारे गए हैं। 282 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जिंदगी की उड़ान भरने के लिए अभी तो पंख आए थे…इनसे आसमान नापना था… मगर, सड़क के ही किसी मोड़ पर अचानक जिंदगी पर ब्रेक लग गया। जिस रफ्तार से मिनटों में मीलों नापने की सोची थी उसने बरसों के जीवन की गाड़ी थाम दी।
ये कहानी उन सब युवाओं की है जिन्होंने पल भर के रफ्तार के मजे के आगे हंसते खेलते परिवार को आंसुओं की बाढ़ में बहा दिया। जीवन के आनंद को छोड़ काली सड़कों को अपने जवां खून से लाल कर दिया। रफ्तार के इस मजे में हर साल सैकड़ों ऐसे युवाओं की जान जा रही है जिन्हें अब अपने जीवन की ठीक से शुरुआत करनी थी। इन हादसों में मारे गए अधिकतर लोगों की उम्र 25 वर्ष से कम थी।
हादसा एक
चार मई 2024 : मसूरी के झड़ीपानी मार्ग पर एक कार 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें उत्तर प्रदेश के एक युवती समेत पांच युवाओं की मौत हो गई। सभी स्थानीय विवि से पढ़ाई कर रहे थे। जबकि, दो घायल हो गए। मृतकों और घायलों की उम्र 25 वर्ष से कम थी। घटना की जब जांच हुई तो प्रथमदृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार निकलकर सामने आया। मोड़ पर चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में समा गई।