Ind Vs Sa T20 Live Score: India Vs South Africa Toss Match Scorecard Today Kingsmead Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
14


08:30 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मार्को यानसेन पारी का पहला ओवर फेंक रहे हैं।

08:05 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रुगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।

08:02 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही चुनते। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुल छह गेंदबाज मौजूद हैं। 

07:49 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: रोहित-कोहली के बाद इन सीनियर्स के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो उसकी टीम जून में टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी। 

07:48 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: ये युवा बिखेरना चाहेंगे चमक

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए भी यह अच्छा मौका होगा। चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित किया था। चयनकर्ता इस बात पर भी बारीकी से नजर रखेंगे कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, अवेश खान, विशाक विजयकुमार और यश दयाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। अर्शदीप और आवेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है जबकि विशाक और दयाल ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है। एक और खिलाड़ी रमनदीप सिंह है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको रिटेन किया। रमनदीप में एक संपूर्ण क्रिकेटर नजर आता है। वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाज, मध्यम गति के तेज गेंदबाज और बेहतरीन क्षेत्र रक्षक हैं। 

07:11 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: तिलक करना चाहेंगे दमदार वापसी

इसी तरह की स्थिति तिलक वर्मा की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा था लेकिन इसके बाद वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने अब तक जो 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं उनमें उनके नाम पर केवल एक अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने अपना आखिरी मैच इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। हैदराबाद का यह खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। वह अपनी ऑफ स्पिन का भी बेहतर इस्तेमाल करना चाहेंगे।

07:11 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे अभिषेक

अभिषेक शर्मा के लिए भी यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में हरारे में आकर्षक शतक बनाने के बाद वह रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। 

07:10 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: सैमसन के पास टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका

विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में पारी का आगाज करने का मौका मिला था और उन्होंने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेल कर टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया था। रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेल कर इस प्रारूप में भारतीय शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। 

07:01 PM, 08-Nov-2024

IND vs SA Live Score: भारत की पारी शुरू, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद, मेजबान बनाना चाहेंगे दबाव

Live Cricket Score Today, India vs South Africa 1st T20 2024: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मेहमानों को पहले मैच में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here