Jammu: Uncontrolled Bolero Fell Into A Ditch, Four Including A Minor Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
16


Jammu: Uncontrolled Bolero fell into a ditch, four including a minor died

demo pic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तहसील माहौर के गंझोत इलाके में वीरवार सुबह बोलेरो के खाई में गिरने से नाबालिग सहित चार की मौत हो गई। हादसे में घायल दो लोगों को रियासी के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार फिजिकल एजुकेशन के टीचर शबीर अहमद नाग निवासी देवल ने व्यवसायिक उद्देश्य के लिए परमिट पर तीन दिन पहले ही चौपहिया वाहन खरीदा था। वीरवार सुबह वह रिश्तेदारों और कुछ यात्रियों के साथ जम्मू से माहौर देवल के लिए निकला। 

वाहन को बशीर अहमद निवासी लाड़ चला रहा था। पहला फेरा लगाते समय माहौर से गुजरने के बाद और देवल से कुछ किलोमीटर पीछे बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। 

दुर्घटना का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे। वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को माहौर सीएचसी पहुंचाया गया। यहां चालक बशीर अहमद सहित अध्यापक मंजूर अहमद और दस वर्षीय उल्फत जान को मृत घोषित कर दिया गया। 

एक अन्य घायल गुलाम मोहिद्दीन निवासी लाड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में नौ वर्षीय इर्तिका पुत्री मंजूर अहमद और शबीर अहमद पुत्र अब्दुल्लाह नाग निवासी देवल गंभीर घायल हैं। इनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एक महीने में माहौर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चौदह लोगों की मौत हो चुकी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here