Jharkhand Assembly Elections 2024 Congress Jmm Rjd Cpm Joint Manifesto Updates News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
11


Jharkhand Assembly Elections 2024 Congress JMM RJD CPM joint manifesto Updates news in Hindi

झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024: घोषणा पत्र जारी करते सीएम हेमंत, कांग्रेस प्रमुख खरगे व अन्य
– फोटो : वीडियो ग्रैब- एक्स@INCIndia

विस्तार


झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान दो चरणों में कराए जाने हैं। 13 और 20 नवंबर को मतदान होने हैं। ताजा घटनाक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) ने संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में सरना धर्म कोड समेत कई बड़े वादे किए गए हैं। सीएम हेमंत ने दो चरणों में चुनाव कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार का कार्यकाल अभी एक महीना और बाकी था, लेकिन जाने कौन सी विकट परिस्थिति आ गई कि चुनाव एक महीना पहले ही करवाए जा रहे हैं। आज चुनाव आयोग के आदेशानुसार 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जो पहले 5 चरणों में हुआ करते थे।’ 

मतदाताओं से वादा- एक वोट सात गारंटी

घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD), वाम दल और गठबंधन पार्टियों के सहयोगी नेता भी मौजूद रहे। चुनावी घोषणा पत्र को गठबंधन ने न्याय पत्र का नाम दिया है। इसमें सात गारंटियों का जिक्र किया गया है। घोषणा पत्र पर एक वोट सात गारंटी लिखा गया है। 

बिंदुवार देखें घोषणा पत्र से जुड़ी खास बातें-

  1. महिलाओं को 2500 रुपये सम्मान राशि का वादा- मईयां सम्मान योजना के तहत मिलेगा लाभ।
  2. सामाजिक न्याय की गारंटी के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)  समेत अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण का वादा। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा। 
  3. खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत सरकार प्रति व्यक्ति सात किलो राशन वितरण करेगी। राज्य के हर गरीब परिवार को 40 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा।
  4. रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी के तहत 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी-रोजगार का वादा। 15 लाख रुपये तक पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा की गारंटी।
  5. शिक्षा की गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा। रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ के औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे।
  6. किसान कल्याण गारंटी के तहत सरकार ने किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा। लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी और साल जैसे बीजों के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी बढ़ोतरी की गारंटी।

सरना घर्म कोड, सामाजिक न्याय सस्ता सिलिंडर समेत और भी बहुत कुछ

घोषणा पत्र जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन में शामिल दलों की सरकार बनने पर सरना घर्म कोड, सामाजिक न्याय की गारंटी सुनिश्चित की जाएगी। सरना धर्म कोड के तहत स्थानीय नीति बनाने का वादा भी किया है। सात किलो प्रति व्यक्ति राशन वितरण और 450 रुपये में गैस सिलिंडर दिलाने का दावा भी किया है। बता दें कि इससे पहले भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। पार्टी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में दो लाख नौकरियों का सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

मतगणना 23 नवंबर को होगी

गौरतलब है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक झारखंड में दो चरणों- 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। अलग-अलग राज्यों में कई सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाने हैं। दोनों राज्यों के आम चुनाव और उपचुनाव के बाद मतगणना 23 नवंबर को होगी।

झारखंड की गठबंधन सरकार (47 विधायकों का समर्थन) में कितने दल शामिल हैं:

दल का नाम सीटों की संख्या
झामुमो 27
कांग्रेस 18
भाकपा माले 1
राजद 1

झारखंड विधानसभा में विपक्षी दलों का हाल:

दल का नाम सीटों की संख्या
भाजपा 24
आजसू 3
राकपा (अप) 1
निर्दलीय 2

झारखंड में भाजपा प्रमुख विपक्षी दल, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

गौरतलब है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 27 विधायकों वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे बड़ा दल है। 24 विधायकों के साथ भाजपा प्रमुख विपक्षी दल है। इसके अलावा 18 विधायकों वाली कांग्रेस संख्याबल के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। 81 विधायकों वाली विधानसभा में चार सीटें खाली हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here