{“_id”:”672901f4e437db7f200ea157″,”slug”:”air-quality-in-12-areas-of-delhi-is-critical-aqi-crosses-400-2024-11-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अभी और बिगड़ेगी हवा: आनंद विहार में AQI 400 पार, प्रदूषण बढ़ने से हुई आंखों में जलन; सांस लेने में भी तकलीफ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 04 Nov 2024 10:48 PM IST
बढ़ते प्रदूषण का स्तर दृश्यता पर भी देखा गया। दोपहर तक कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। विवेक विहार, आनंद विहार, इंडिया गेट समेत दूसरे इलाकों में 500 मीटर दूर तक दिखना आसान नहीं रहा।
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण – फोटो : एएनआई
विस्तार
दिल्ली की हवा बेशक अभी बेहद खराब है, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां प्रदूषण का स्तर गंभीर हो चला है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले 39 स्टेशनों में से 12 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया। हवा सबसे ज्यादा खराब पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार और आनंद विहार की रही। सोमवार को यहां का एक्यूआई 420 से ऊपर रहा। अभी हालात में सुधार होने की उम्मीद भी नहीं है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो सकता है।