{“_id”:”672877452d8c98251b028e7d”,”slug”:”bihar-news-clash-between-two-parties-in-patna-heavy-stone-pelting-from-both-sides-police-caught-20-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: पटना में दो पक्षों के बीच भिडंत, दोनों ओर से जमकर पथराव, फायरिंग भी की; पुलिस ने 20 को पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 04 Nov 2024 12:57 PM IST
Patna News: गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर रोड़े बरसाए। दोनों पक्ष से लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटना के बाद पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के गर्दनीबाग में यारपुर ओवरब्रिज के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे पर पथराव भी किया। घटना रविवार को हुई। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थानेदार मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों को भगाते हुए मामला शांत कराया। लेकिन फिर देर रात दोनों पक्ष फिर एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों पक्षों ने जमकर रोड़े बरसाए। इस दौरान फायरिंग भी हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर रोड़े बरसाए। दोनों पक्ष से लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में भिड़ंत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यारपुर ओवरब्रिज के पास पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट के बाद पथराव होने लगा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह हालत को काबू में किया। जब पुलिस पहुंची तो सभी फरार हो गए। लोगों का कहना है कि यह लोग गैरकानूनी कार्य में लिप्त रहते हैं। शराब के कारोबार का आरोप भी इन पर लगता रहा है।
दोनों पक्ष से कई लोग हिरासत में
डीएसपी डॉ अन्नू कुमार ने बताया कि वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि यारपुर में ओवरब्रिज के दोनों तरफ शराब पीने और बेचने की लगातार सूचना मिलती रहती है और पुलिस छापेमारी भी करती है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया। दोनों पक्ष से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले का सत्यापन होने के बाद प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।