Ind Vs Nz Test Live Score: India Vs New Zealand 3rd Test Match Scorecard Wankhede Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
14


10:22 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: यंग-लाथम क्रीज पर

न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम 20 रन और विल यंग 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कीवियों को एकमात्र झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा। वह चार रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हुए।

09:51 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: 15 पर न्यूजीलैंड को पहला झटका

15 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। पारी के चौथे ओवर में आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम और विल यंग क्रीज पर हैं। 

09:41 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हं। दो ओवर के बाद स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए सात रन है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे। आकाश दीप उनके साथी तेज गेंदबाज हैं।

09:06 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 

न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

09:03 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान लाथम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। पिछले मैच में भारत को परेशान करने वाले मिचेल सैंटनर इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह ईश सोढ़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, टिम साउदी की जगह मैट हेनरी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।

08:54 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: 12 साल बाद गंवाई टेस्ट सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज धीरे-धीरे अपने चरम की तरफ बढ़ रही है। शुक्रवार से घरेलू सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ही शुरुआती दो मैच हारकर  पिछड़ चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोकना चाहेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना होगा।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मेहमानों ने 0-2 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार घरेलू धरती पर सीरीज गंवाई है। भारत का स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया और अब उसे अगले साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

 

08:54 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: WTC फाइनल के लिए चार मैच जीतने हैं

भारतीय टीम को अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान चक्र में छह टेस्ट मैच खेलने हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से कम से कम चार मैच में जीत दर्ज करनी होगी। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों को खेलने के कौशल की कलई खुल गई। यही वजह है की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए धीमी गति के 20 गेंदबाजों को बुलाया तथा वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया।

08:53 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: पेस और स्पिन दोनों को खेलने में समस्या

भारतीय टीम ने बंगलूरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी वापसी की थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज पहले मैच में तेज गेंदबाजों जबकि दूसरे मैच में स्पिन गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए। भारत ने अभी तक चार में से तीन पारियों में 46, 156 और 245 रन बनाए हैं जिससे उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का पता चलता है। यह सब कुछ भारतीय टीम के साथ तब हुआ है जबकि उसे जल्द ही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

08:53 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: कोच गंभीर ने क्या कहा?

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ हुआ वह आहत करने वाला है। हमें दर्द होना चाहिए और यही दर्द हमें बेहतर बनाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी।’ अभी यह देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस तरह की परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनके अलावा युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

08:52 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड की अच्छी तैयारी

न्यूजीलैंड ने अपनी तैयारी का अभी तक अच्छा नमूना पेश किया है और उसने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया है। इससे उसकी टीम भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देने में सफल रही है। भारत के लिए रोहित, कोहली, अश्विन और जडेजा का अभी तक सीरीज में लचर प्रदर्शन चिंता का विषय होगा। भारत को अगर न्यूजीलैंड का विजय अभियान रोकना है तो इन चारों खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाना होगा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच से भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को एक और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। उन्हें यह साबित करना होगा कि वह अपने पूर्ववर्ती बल्लेबाजों की तरह स्पिन गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेलते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here