बॉलीवुड की दुनिया में सलमान खान और अजय देवगन दो बेहद मशहूर और लोकप्रिय नाम हैं। दोनों कलाकार काफी अच्छा बॉन्ड भी साझा करते हैं। दोनों इस दिवाली एक बार फिर से पर्दे पर एक साथ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं। सलमान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से किया था। वहीं, अजय ने बतौर मुख्य अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी। इस दौरान दोनों अभिनेताओं ने दशकों अपना समय फिल्म इंडस्ट्री को दिया है और कुछ मौकों पर साथ में फिल्म में काम भी किया है। इस कड़ी में आज हम बात करेंगे उन फिल्मों की, जिनमें अजय और सलमान एक साथ नजर आए।
‘रेडी’
‘रेडी’ सलमान खान की एक बेहद सफल फिल्म है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, असिन, परेश रावल, महेश मांजरेकर आदि कई कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अजय देवगन भी कैमियो करते नजर आए थे। भले ही अजय फिल्म में थोड़ी देर ही स्क्रीन पर साथ में नजर आए थे, लेकिन इससे दोनों के फैंस काफी उत्साहित हुए थे।