Ajay Devgn And Salman Khan Seen Together In Films Singham Again Ready London Dreams Hum Dil De Chuke Sanam – Entertainment News: Amar Ujala

0
23


बॉलीवुड की दुनिया में सलमान खान और अजय देवगन दो बेहद मशहूर और लोकप्रिय नाम हैं। दोनों कलाकार काफी अच्छा बॉन्ड भी साझा करते हैं। दोनों इस दिवाली एक बार फिर से पर्दे पर एक साथ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं। सलमान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से किया था। वहीं, अजय ने बतौर मुख्य अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी। इस दौरान दोनों अभिनेताओं ने दशकों अपना समय फिल्म इंडस्ट्री को दिया है और कुछ मौकों पर साथ में फिल्म में काम भी किया है। इस कड़ी में आज हम बात करेंगे उन फिल्मों की, जिनमें अजय और सलमान एक साथ नजर आए। 




‘रेडी’

‘रेडी’ सलमान खान की एक बेहद सफल फिल्म है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, असिन, परेश रावल, महेश मांजरेकर आदि कई कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अजय देवगन भी कैमियो करते नजर आए थे। भले ही अजय फिल्म में थोड़ी देर ही स्क्रीन पर साथ में नजर आए थे, लेकिन इससे दोनों के फैंस काफी उत्साहित हुए थे।




‘सर उठा के जियो’

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘सर उठा के जियो’ फिल्म में भी सलमान खान और अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आए थे। सिकंदर भारती द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मधु, रजा मुराद आदि कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, आयशा जुल्का आदि कलाकारों ने भी कैमियो किया था।  इसके अलावा ‘सन ऑफ सरदार’ आदि कई फिल्मों के गानों में दोनों साथ नजर आ चुके हैं।

Ananya Panday Birthday: अनन्या पांडे ने साझा कीं जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां, मम्मी-पापा के साथ काटा केक

संबंधित वीडियो




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here