{“_id”:”671f8250d760d57cb90656a0″,”slug”:”diwali-fireworks-spoil-delhi-air-quality-aqi-may-cross-400-2024-10-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संकट में सांसें: अगर ऐसा हुआ तो टूट जाएगा दिल्ली में प्रदूषण का चार साल का रिकॉर्ड, AQI पहुंच जाएगा 400 पार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 28 Oct 2024 06:03 PM IST
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। ऐसे में पूर्वानुमान है कि इस बार दिवाली के अगले दिन हवा गंभीर श्रेणी में जा सकती है।
दिल्ली में टूट सकता है प्रदूषण का चार साल का रिकॉर्ड – फोटो : एएनआई
विस्तार
राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। ऐसे में दिवाली के दिन आतिशबाजी हवा की सेहत और बिगाड़ सकती है। दिवाली से पहले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब है। जबकि बीत दो वर्ष में दिवाली से पहले हवा खराब श्रेणी में थी। इसमें 2023 में एक्यूआई 220 और 2022 में 259 एक्यूआई दर्ज किया गया था। यह खराब श्रेणी में है। जबकि इस बार दिवाली से पहले ही लगातार तीन दिन से एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। ऐसे में पूर्वानुमान है कि इस बार दिवाली के अगले दिन हवा गंभीर श्रेणी में जा सकती है।