{“_id”:”671c8fece2a72bdefc001bd2″,”slug”:”bihar-minister-lasi-singh-fell-from-the-stairs-in-purnia-undergoing-treatment-in-icu-unnayan-bihar-program-2024-10-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: सीढ़ी से गिरीं मंत्री लेसी सिंह, आईसीयू में चल रहा इलाज; उन्नयन बिहार कार्यक्रम के दौरान ऐसा हुआ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 26 Oct 2024 12:15 PM IST
Purnea News: मंत्री लेसी सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर न सिर्फ परिवार वाले बल्कि जदयू के नेता और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
घटना से कुछ देर पहले की तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह कार्यक्रम के दौरान सीढ़ी पर से गिरने से चोटिल हो गईं। उन्हें पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में उनका इलाज जारी है। मंत्री को कमर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
उन्नयन बिहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं
बताया जाता है कि मंत्री लेसी सिंह शनिवार की सुबह उस समय गिरने से चोटिल हो गई जब वे जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ स्थानीय जिला स्कूल परिसर में उन्नयन बिहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। यहां वे गिर गई औऱ उन्हें गंभीर चोटें आई है। उनका इलाज के निजी अस्पताल में चल रहा है।
लोग स्वस्थ होने की दुआ कर रहे
बता दें कि मंत्री लेसी सिंह पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा से विधायक हैं और वर्तमान में जदयू कोटे से बिहार सरकार में उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं। वे सीएम नीतीश के करीबियों में से एक हैं। सीमांचल और कोसी में उन्हें आयरन लेडी के तौर पर जाना जाता है। इधर, मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर न सिर्फ परिवार वाले बल्कि जदयू के नेता और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। सभी ने लेसी सिंह की स्थिति जानने की कोशिश की। फिलहाल, अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।