Jammu Terror Attack Terrorist Organization Trf On Whose Instructions Does Trf Work What Is Trf – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: श्याम जी.

Updated Mon, 21 Oct 2024 12:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। ये टीआरएफ क्या है? यह आतंकी संगठन कब बना? आखिर इसका मकसद क्या है? इसके आका कौन हैं? आइए जानते हैं सबकुछ…


Jammu Terror Attack terrorist organization TRF On whose instructions does TRF work what is TRF

आतंकी संगठन टीआरएफ
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


जम्म-कश्मीर के गांदरबल जिले सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत प्रवासी मजदूरों पर रविवार की रात आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। 

Trending Videos

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठा टीआरएफ प्रमुख शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड है। शेख सज्जाद गुल के इशारे पर ही टीआरएफ के लोकल माड्यूल ने इस हमले को अंजाम दिया है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने पहले से ही मजदूरों की मूवमेंट की जानकारी कर रखी थी। उनके आने-जाने के समय की उन्हें सटीक जानकारी थी। यही वजह है कि जैसे ही कर्मचारी कैंप में वाहन से पहुंचे उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया गया। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। कुछ मजदूर भागने लगे तो आतंकियों ने उन्हें भी निशाना बनाकर फायरिंग की। सूत्र बताते हैं कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर यह इलाका अपेक्षाकृत शांत रहा है। आसपास के इलाकों में सड़क किनारे दोनों ओर घने जंगल हैं। हमले के बाद दहशतगर्द जंगल में भाग निकले।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here