दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : PTI
विस्तार
कूरपुर और आसपास के इलाकों में कोहरे की परत छा गई है, क्योंकि एक्यूआई गिरकर 346 पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता देखा गया, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है।
#WATCH | Shakurpur, Delhi: Khushal Chaudhary, a local resident says, “I am a college student and I have to leave for my college early in the morning. I feel difficulty in breathing because of this rising pollution. Firecrackers have been banned in Delhi but we still saw so many… https://t.co/1IdQ22yhop pic.twitter.com/9hzlun2hP7
— ANI (@ANI) October 21, 2024
कूरपुर के स्थानीय निवासी खुशाल चौधरी ने कहा, “मैं एक कॉलेज छात्र हूं और मुझे सुबह जल्दी अपने कॉलेज के लिए निकलना पड़ता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण मुझे सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है। दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन हमने अभी भी बहुत कुछ देखा है। कल पटाखे फोड़े जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सरकार इस प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही है।”
इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की परत छा गई, क्योंकि एक्यूआई गिरकर 309 पर पहुंच गया। जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi: A layer of fog engulfs India Gate and surrounding areas as the AQI drops to 309, categorised as ‘Very Poor’. pic.twitter.com/DwioZmrssU
— ANI (@ANI) October 21, 2024
SAFAR-India के अनुसार, एक्यूआई 307 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है।