{“_id”:”67120393f2769ab8160b75d1″,”slug”:”last-day-to-apply-for-hp-tet-november-2024-without-late-fee-complete-your-registration-like-this-2024-10-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP TET November 2024: एचपी टीईटी के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन का अंतिम दिन, ऐसे पूरा करें अपना पंजीकरण”,”category”:{“title”:”Government Jobs”,”title_hn”:”सरकारी नौकरियां”,”slug”:”government-jobs”}}
HP TET November 2024 Last Date: एचपी टीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आज आखिरी दिन है। कल से 21 अक्तूबर तक उम्मीदवारों को विलंब शुल्क देना होगा।
आखिरी दिन – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
HP TET November 2024 Last Date: हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के HP स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी, लैंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी के लिए आआख्वरदन करना चाहते हैं, वे बिना समय गंवाए पंजीकरण करें। हालांकि 21 अक्तूबर तक पंजीकरण विंडो खुली रहेगी। लेकिन आज के बाद से उम्मीदवारों को विलंब शुल्क देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।