Uttarakhand NMMS 2025
– फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विस्तार
Uttarakhand NMMS 2025: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने आज 18 अक्तूबर से राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट (scert.uk.gov.in) के माध्यम से 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एससीईआरटी हर साल एनएमएमएस परीक्षा आयोजित करता है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर कुल 1,00,000 छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 1,048 छात्रवृत्तियां उत्तराखंड के छात्रों के लिए आवंटित की जाती हैं।
इसके लिए परीक्षा 23 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।