अस्पताल में घायल युवती की जांच करते डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्णिया में ईद की खुशी मातम में बदल गई। यहां टैक्टर पर बैठकर अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी मेला देखने जा रही एक युवती की वाहन से नीचे गिरकर मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना गुरुवार को अररिया जिले के बेला टापू टोल में घटी। मृतका बेला टापू टोल निवासी मो. इस्माइल की बेटी अराजिना खातून (16) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि अराजिना खातून अपने परिवारवालों के साथ टैक्टर पर बैठकर बेला मेला देखने के लिए जा रही थी। इसी दौरान टैक्टर ट्रॉली पर से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर हॉस्पिटल पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्णिया जीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं, जीएमसीएच के डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।
वहीं, पूर्णिया जीएमसीएच के ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अवनीश आनंद कुमार ने बताया कि लड़की की मौत रास्ते में ही हो गई थी। मौत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।