चकराता स्थित बिल्डिंग में नोएल टाटा के साथ चर्चा करते अमित कपूर।
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
नोएल टाटा को टाटा समूह का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह निर्णय पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद लिया गया। नोएल टाटा कुछ साल पहले अमित कपूर के बुलावे पर देहरादून आ चुके हैं।
भाजपा विधायक सविता कपूर के पुत्र व उद्यमी अमित कपूर ने बताया, नोएल टाटा से उनकी पहली मुलाकात मुंबई के ताज होटल में एक आयोजन में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार उनके संपर्क में हैं। करीब तीन साल पूर्व वह ऋषिकेश अपनी बेटियों के साथ आए थे। तब उनके अनुरोध पर नोएल दून पहुंचे थे।
नोएल टाटा अपनी बेटियों के साथ देहरादून में उनके बन रहे प्रतिष्ठान को देखने पहुंचे थे। अमित कपूर बताते हैं कि नोएल टाटा बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। नोएल टाटा से मिलकर उन्हें कभी नहीं लगा कि वह इतने बड़े व्यापार समूह के मालिक हैं।
कौन हैं नोएल टाटा
नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोना डुनोयर के बेटे हैं, यानी ये रिश्ते में रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। नोएल टाटा टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन हैं। इसके अलावा, टाटा स्टील और टाइटन कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं।