Foreign Mountaineer Missing Chaukhambha Mountain Search Operation Started Air Force Sdrf Chamoli Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
29


संवाद न्यूज एजेंसी, ज्योतिर्मठ/गोपेश्वर
Published by: रेनू सकलानी

Updated Sat, 05 Oct 2024 11:27 AM IST

तीन अक्तूबर शाम को चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान विदेशी पर्वतारोही का सामान व अन्य उपकरण बैग सहित खाई में गिर गए। जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए।


foreign mountaineer missing Chaukhambha mountain Search operation started Air Force SDRF Chamoli Uttarakhand

सर्च ऑपरेशन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


ज्योर्तिमठ सेना के हेलीपैड से वायु सेना व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम के द्वारा चौखंबा पर्वत पर विदेशी पर्वतारोही की खोजबीन में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। पहले राउंड के सर्च अभियान करने के बाद अभी तक सफलता नहीं मिली है अब दूसरी बार के सर्च ऑपरेशन के लिए टीम रवाना हो गई है।

Trending Videos

उत्तराखंड के चमोली में चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक वहां फंस गईं। शुक्रवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई। वन विभाग ने एसडीआरएफ से हेलीकॉप्टर भेजकर सर्च अभियान चलाने के लिए मदद मांगी है, जबकि जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान के लिए देहरादून से रवाना हो गई है। शनिवार को दोनों विदेशी पर्यटकों की ढूंढखोज की जाएगी। 

6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) व यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे। उनके पास 11 सितंबर से 18 अक्तूबर तक की अनुमति है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here