Ind W Vs Nz W T20 Live Score: T20 World Cup 2024 India Women Vs New Zealand Women Scorecard Dubai Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

0
28


08:39 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका अमेलिया कर के रूप में लगा। रेणुका सिंह ने उन्हें पूजा वस्त्राकर के हाथों कैच कराया। वह 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सकीं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ब्रूक हॉलीडे उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान सोफी डिवाइन क्रीज पर मौजूद हैं।

08:18 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: 10 ओवर के बाद स्कोर 72/2

10 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 72/2 है। अमेलिया केर (2) और सोफी डिवाइन (3) क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का 11वां ओवर सोफी डिवाइन डाल रही हैं।

08:12 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: कीवी टीम को लगा दूसरा झटका

चार गेंदों के भीतर भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है। आशा शोभना ने जॉर्जिया प्लिमर को भी मंधाना के हाथों कैच आउट करा दिया। वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। फिलहाल क्रीज पर अमेलिया केर और सोफी डिवाइन क्रीज पर मौजूद हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 68/2 है।

08:05 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: भारत को मिली पहली सफलता

आखिरकार भारत को पहली सफलता मिल गई। अरुंधति रेड्डी ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सूजी बेट्स को श्रेयंका पाटिल के हाथों कैच आउट कराया।

07:58 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: पावरप्ले समाप्त हुआ

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। सूजी बेट्स 19 और जॉर्जिया प्लिमर 30 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं। भारत को अपने पहले विकेट की तलाश है। शुरुआती छह ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 55/0 है।

07:50 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: भारत को विकेट की तलाश

न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर भारत के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। पांच ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 43/0 है।

07:31 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर पूजा वस्त्राकर डाल रही हैं।

07:07 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

न्यूजीलैंड टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया कर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन।

07:07 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अपनी टीम के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी टीम में संतुलन है।

06:38 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: खिताबी सूखे को समाप्त करने के उद्देश्य से उतरेगा भारत

संभवत: अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर कई बार खिताब के करीब पहुंचकर चूकने और निराशाजनक क्षणों की गवाह रही हैं जिसमें टी20 विश्व कप 2020 में मेलबर्न में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी शामिल है। अतीत की तरह यह भारतीय टीम भी प्रतिभा से भरपूर है और संभवत: केवल ऑस्ट्रेलिया के पास ही इतनी अच्छी टीम है। लेकिन मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास छह टी20 विश्व कप खिताब हैं, जबकि भारत को पहले खिताब का इंतजार है। न्यूजीलैंड दो बार का उपविजेता है और उनके खिलाफ जीत को रणनीतिक तथा मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में होने का संकेत माना जा सकता है। भारत के लिए जीत के साथ आगाज करना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान भी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here