Jammu Kashmir Election Phase Three Candidates And Voting News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
31


Jammu Kashmir Election Phase 3: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान कराया गया। तीसरे दौर में कश्मीर घाटी की 16 सीटों और जम्मू संभाग की 24 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही राज्य की सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है।


Jammu Kashmir election Phase Three Candidates and voting news in hindi

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव चरण 3
– फोटो : AMAR UJALA

Trending Videos



विस्तार


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मंलवार को संपन्न हो गया। चुनाव आयोग ने बताया कि कुल मतदान ने 2024 के लोकसभा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। शाम सात बजे तक तीसरे चरण के मतदान में 65.58% मतदान हुआ। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने पर मतदान प्रतिशत बदल सकता है। आयोग ने यह बताया कि अभी तक कोई पुनर्मतदान नहीं हुआ है। 

Trending Videos

मंलवार को तीसरे चरण चरण में सात जिलों की 40 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई। इसके साथ ही तीसरे चरण में उतरे 415 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। तीसरे दौर में सबसे ज्यादा 11 सीटें जम्मू जिले में रहीं। इसके बाद बारामुला में सात, कुपवाड़ा और कठुआ की छह-छह, उधमपुर की चार और बांदीपोरा और सांबा की तीन-तीन विधानसभा सीटें रहीं, जहां मंगलवार को मतदान हुआ। 

जिला सीट मतदान % (आंकड़े अंतिम नहीं)
बांदीपोरा बांदीपोरा 58.6
बांदीपोरा गुरेज (एसटी) 75.89
बांदीपोरा सोनावरी 65.56
बारामुला बारामुला 47.95
बारामुला गुलमर्ग 64.19
बारामुला पत्तन 60.87
बारामुला रफियाबाद 58.39
बारामुला सोपोर 41.44
बारामुला उरी 64.81
बारामुला वागुरा – क्रीरी 56.43
जम्मू अखनूर (एससी) 76.28
जम्मू बाहु 57.07
जम्मू बिश्नाह (एससी) 72.75
जम्मू छंब 77.35
जम्मू जम्मू पूर्व 60.21
जम्मू जम्मू उत्तर 60.79
जम्मू जम्मू पश्चिम 56.31
जम्मू मढ़ (एससी) 76.1
जम्मू नगरोटा 72.94
जम्मू आरएस पुरा- जम्मू दक्षिण 61.65
जम्मू सुचेतगढ़ (एससी) 68.02
कठुआ बनी 71.24
कठुआ बसोहली 67.24
कठुआ बिलावर 69.64
कठुआ हीरानगर 71.18
कठुआ जसरोटा 71.79
कठुआ कठुआ (एससी) 71.49
कुपवाड़ा हंदवाड़ा 69.06
कुपवाड़ा करनाह 66.3
कुपवाड़ा कुपवाड़ा 59.68
कुपवाड़ा लंगेट 59.81
कुपवाड़ा लोलाब 61.22
कुपवाड़ा त्रेहगाम 62.27
सांबा रामगढ़ (एससी) 73.1
सांबा सांबा 71.16
सांबा विजयपुर 73.05
उधमपुर चिनैनी 73.79
उधमपुर रामनगर (एससी) 70.38
उधमपुर उधमपुर पूर्व 74.07
उधमपुर उधमपुर पश्चिम 73.2



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here