![IPL 2025: आईपीएल में इतने सीजन तक बरकरार रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, शीर्ष परिषद ने बैठक में लिया फैसला IPL Governing Council decided to continue with the hotly-debated Impact Player rule for the IPL 2025 season](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/24/aaiipael_8f65913fa90d75cc651e7920d6f3a551.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आईपीएल
– फोटो : BCCI/IPL
विस्तार
आईपीएल की शीर्ष परिषद ने शनिवार को बैठक में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बरकरार रखने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित कुछ सीनियर क्रिकेटरों ने इस फैसले की दबी जुबान में आलोचना की थी जिसके बाद ऐसी चर्चा थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस नियम को हटा सकता है। हालांकि, शीर्ष परिषद ने इस नियम को 2025 से लेकर 2027 तक के लिए बरकरार रखा है।
Trending Videos