Haryana Polls Arvind Kejriwal And Nayab Singh Saini Will Come To Hisar Today – Amar Ujala Hindi News Live

0
89


Haryana Polls Arvind Kejriwal and Nayab Singh Saini will come to Hisar today

अरविंद केजरीवाल और नायब सिंह सैनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 24 सितंबर मंगलवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सैनी मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव बहबलपुर में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केजरीवाल शाम को हिसार पहुंचेंगे। इसके अलावा 26 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा हिसार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आएंगी।

Trending Videos

पीएम रैली के संयोजक होंगे कुलदीप बिश्नोई

कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी की विधानसभा चुनाव में टिकट घोषित होने के बाद यह पहली रैली है। सीएम हर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 28 सितंबर को प्रस्तावित है, जिसके लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। रैली संयोजक कुलदीप बिश्नोई ने टीमों का गठन किया है।

केजरीवाल देंगे पांच गारंटी

हिसार विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार संजय सातरोडिया के चुनाव प्रचार में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे। केजरीवाल विधानसभा चुनावों को लेकर मीटिंग लेंगे और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श व चुनाव संबंधी मंथन करेंगे। हिसार में उनकी पहली जनसभा को लेकर तैयारी की जा रही है। कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को पांच गारंटी भी देंगे, जिसमें मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली व युवाओं को रोजगार की गारंटी आदि शामिल है।

कुमारी सैलजा 26 से शुरू करेंगी प्रचार अभियान

कांग्रेस की ओर से दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कोई स्टार प्रचारक अभी तक नहीं आया है। 26 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा प्रचार अभियान शुरू करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के लिए रैली को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के नेता हिसार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी या प्रियंका गांधी की रैली कराने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here