Punjab Haryana High Court Green Signal To Recruitment Of 1158 Assistant Professors And Librarians In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

0
34


Punjab Haryana High Court green signal to recruitment of 1158 assistant professors and librarians in Punjab

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को बड़ी राहत देते हुए 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती को हरी झंडी दे दी है।

Trending Videos

सिंगल बेंच द्वारा इस भर्ती को रद्द किए जाने के आदेश को डबल बेंच ने रद्द कर दिया है। इनमें से 484 जो दो साल पहले ज्वाइन कर चुके थे, उन्हें आज तक पोस्टिंग नहीं मिली थी। यह पंजाब सरकार के कर्मचारी तो माने जा रहे थे लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा था। इनमें से सिर्फ 135 को पोस्टिंग मिली थी और उन्हें ही वेतन मिल रहा था। 

2021 की इन भर्तियों का मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग था। सिंगल बेंच ने पिछले साल इस पूरी भर्ती को रद्द किया था। सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ आवेदकों और सरकार ने डबल बेंच में अपील की थी। सिंगल बेंच का फैसला आने तक 609 ज्वाइन कर चुके थे। 135 को स्टेशन अलॉट हो चुका था। सरकार ने हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है। इसलिए इन बाकी बचे आवेदकों को स्टेशन अलॉट करने की इजाजत दी जाए। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आज सरकार और इन आवेदकों की अपील को स्वीकार करते हुए सिंगल बेंच के फैसले को रद्द कर, इन भर्तियों को हरी झंडी दे दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here