Kedarnath News Forest Department Raised Objection On Construction Of Pedestrian Bypass Work Stopped – Amar Ujala Hindi News Live

0
46


संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: अलका त्यागी

Updated Sat, 21 Sep 2024 12:09 AM IST

31 जुलाई को आई आपदा के बाद से सोनप्रयाग से लगभग एक किमी आगे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर 150 मीटर क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है।



Kedarnath News Forest department raised objection on  construction of pedestrian bypass work stopped

केदारनाथ पैदल मार्ग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी(फाइल फोटो)

Trending Videos



विस्तार


गौरीकुंड तक सुरक्षित पैदल पहुंच के लिए सोनप्रयाग से मंदाकिनी नदी के दायीं तरफ चल रहे पैदल बाईपास के निर्माण कार्य को वन विभाग ने रुकवा दिया है। वन विभाग ने सेंचुरी क्षेत्र में यह निर्माण कार्य होना बताते हुए इस पर आपत्ति लगा दी। जिसके चलते करीब 1.5 किमी लंबे और लगभग 1.75 मीटर चौड़े पैदल बाईपास का काम अधर में लटक गया है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दे दी है।

Trending Videos

31 जुलाई को आई आपदा के बाद से सोनप्रयाग से लगभग एक किमी आगे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर 150 मीटर क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है। यहां पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरने से जानमाल का खतरा बना है साथ ही हाईवे को भी व्यापक क्षति पहुंच रही है। यहां, कुछ दिन पूर्व भूस्खलन की चपेट में आने से केदारनाथ से लौट रहे पांच यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद, प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर एनएच को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन अभी स्थिति जस की तस बनी है।

दूसरी तरफ भूस्खलन जोन से यात्रियों की आवाजाही न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने दो सप्ताह पहले सोनप्रयाग बाजार से मंदाकिनी नदी के दायीं तरफ से पैदल बाईपास का निर्माण कार्य शुरू किया था।

Uttarakhand: जंगलों में कब्जे और पेड़ कटान का NGT ने लिया स्वत: संज्ञान, प्रमुख वन संरक्षक को नोटिस जारी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here