Man Attacked With Sharp Weapon, Cash And Phone Were Looted In Moga – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


राजेश कुमार अपने दोस्त से मिलने उसकी दुकान पर आया था। दोस्त उसे दुकान पर बैठाकर घर किसी काम से चला गया। इसी दाैरान चार नकाबपोश आए और राजेश पर हमला कर दिया। 



Man attacked with sharp weapon, cash and phone were looted in Moga

मोगा में दुकान पर बैठे व्यक्ति पर हमला
– फोटो : वीडियो ग्रैब

Trending Videos



विस्तार


मोगा के नजदीकी गांव दुनेके में चार हथियारबंद युवकों ने एक मेडिकल शाॅप में घुस कर दुकान पर बैठे एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी दुकान से पैसा और आईफोन लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसके सिर पर करीब 19 टांके लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

जख्मी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम वह अपने दोस्त से मिलने मेडिकल शाॅप पर आया था। उसका दोस्त उसे दुकान पर बिठाकर घर पर किसी जरूरी काम से गया था। थोड़ी देर बाद 4 नकाबपोश लोग आकर गाली गलाैज करने लगे। आरोपियों ने उसके सिर पर तलवार से हमला  किया और दुकान से कैश और आई फोन लेकर फरार हो गया। उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। 

वहीं दुकान के मालिक शमशेर खान ने बताया कि उसका दोस्त राजेश कुमार बुधवार शाम उसकी दुकान में आया था। वह राजेश को बिठाकर कर किसी काम से घर गए थे। इसी दाैरान चार लोगों ने राजेश कुमार पर हमला करके दुकान से कैश और आई फोन लूट लिया। पुलिस का कहना है कि राजेश कुमार ने थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here