Ind Vs Ban Test Live Score: India Vs Bangladesh 1st Test Day 2 Match Scorecard Ma Chidambaram Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

0
40


09:44 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN Live Score: भारत को सातवां झटका

भारत को 343 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। यह दूसरे दिन भारत को लगा पहला झटका है। दिन के तीसरे ही ओवर में तस्कीन अहमद ने रवींद्र जडेजा को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 124 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली। उन्होंने अश्विन के साथ 199 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल अश्विन का साथ निभाने आकाश दीप आए हैं। 

09:33 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। जडेजा स्ट्राइक पर हैं। अश्विन के बाद अब वह शतक लगा सकते हैं। इससे वह सिर्फ 14 रन दूर हैं। जडेजा 86 रन और अश्विन 102 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर छह विकेट पर 339 रन है। बांग्लादेश के लिए दूसरे दिन के पहले ओवर में तस्कीन अहमद ने गेंदबाजी की। यह मेडन ओवर रहा।

08:53 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN Live Score: यशस्वी चमके, शीर्ष क्रम फेल 

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल का बल्ला एकदम फ्लॉप रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, केएल राहुल भी पहली पारी में प्रभावित नहीं कर सके और 16 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि, अश्विन और जडेजा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया और 118 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए।

08:53 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN Live Score: अश्विन-जडेजा की बेहतरीन साझेदारी

भारतीय टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी और उसने 144 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी पहले ही दिन सिमट जाएगी, लेकिन अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत को संभाला और बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रही। जिस पिच पर भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। बांग्लादेश के लिए महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

08:53 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN Live Score: हसन महमूद की शानदार गेंदबाजी 

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जिसे तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। महमूद ने चार विकेट झटके और भारतीय शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया। महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट झटके। 

08:51 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN Live Score: पहला दिन अश्विन जडेजा के नाम

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

08:47 AM, 20-Sep-2024

IND vs BAN 2nd Day Live: 343 पर भारत को सातवां झटका, जडेजा शतक से चूके, अश्विन के साथ 199 रन की साझेदारी

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज (शुक्रवार) को दूसरा दिन है। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे। शुक्रवार को टीम इससे आगे खेलेगी। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया है। वहीं, रवींद्र जडेजा भी पांचवें टेस्ट शतक की दहलीज पर खड़े हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here