Pm Modi Election Rally Live Prime Minister S Election Rally In Katra And Srinagar – Amar Ujala Hindi News Live

0
39


12:47 PM, 19-Sep-2024

दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक बौखलाए हुए तीन खानदान: पीएम मोदी

कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था… तो मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से, दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है कि इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है, इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है।

12:45 PM, 19-Sep-2024

तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही, इनका सियासी एजेंडा रहा है। इन्होंने, जम्मू-कश्मीर को सिर्फ, तशद्युत यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा…।

12:42 PM, 19-Sep-2024

आज बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं… पेन और किताबें: पीएम मोदी

आज बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं, पेन है, किताबे हैं, लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आतीं। आज यहां नए स्कूल-कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी ये बनने की खबरें आ रही हैं। मैं चाहता हूं हमारे बच्चे पढ़ें लिखें। उनके लिए यहीं पर नए मौके बने। 

12:35 PM, 19-Sep-2024

कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे: प्रधानमंत्री मोदी

मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। जम्मू-कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। कल ही यहां 7 जिलों में पहले दौर की वोटिंग हुई। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई। हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले।

12:32 PM, 19-Sep-2024

तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने का पैगाम लेकर आया हूं: पीएम मोदी

संबोधन शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा आज यहां इतनी मात्रा में माताएं-बहनें आईं हैं यह नया कश्मीर है। हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है। जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने का पैगाम लेकर मैं आपके बीच आया हूं। 

12:16 PM, 19-Sep-2024

कटड़ा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत रियासी जिले में मतदान होने हैं। इसके तहत प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 सितंबर को कटड़ा आ रहे। वह श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद हैं।

11:57 AM, 19-Sep-2024

यहां के हालात सुधरे हैं: शाजिया इल्मी

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कि दूर-दूर से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। सभी को बेसब्री से इंतजार है कि पीएम मोदी क्या कहते हैं। यहां के हालात सुधरे हैं। 

 

11:47 AM, 19-Sep-2024

चुनावों के बीच पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा

भाजपा की कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। पूरे शहर में करीब 20 हजार झंडे लगाए गए हैं। चुनावों के बीच प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा होगा। वह हाल ही में 14 सितंबर को डोडा में चुनावी सभी को संबोधित कर चुके हैं।

11:43 AM, 19-Sep-2024

प्रधानमंत्री धर्मनगरी में कर सकते हैं रोड शो

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री धर्मनगरी में रोड शो भी कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। इसमें 30 हज़ार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। 

11:29 AM, 19-Sep-2024

PM Modi Election Rally Live: ‘तीन खानदानों ने J&K को बर्बाद किया, युवा इनके खिलाफ’, विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे। उनकी चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here