Buchs’ Answers Raise More Questions, ‘facts’ On Their Financial Dealings Not Contradicted: Cong – Amar Ujala Hindi News Live – Sebi:’बुच के जवाबों से और सवाल उठते हैं’, कांग्रेस बोली

0
22


Buchs' answers raise more questions, 'facts' on their financial dealings not contradicted: Cong

सेबी प्रमुख माधवी बुच और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश।
– फोटो : ANI

विस्तार


कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर निशान साधा। मुख्य विपक्षी दल ने बुच दंपती की ओर से दिए गए जवाबों पर कहा कि ये जवाब और भी अधिक सवाल खड़े करते हैं। कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि उनके वित्तीय लेन-देन के बारे में जो तथ्य सामने रखे गए हैं, उनका अब तक किसी ने खंडन नहीं किया है।

Trending Videos

कांग्रेस की ओर से यह टिप्पणी सीतारमण के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि माधवी बुच और उनके पति धवल बुच अपना बचाव कर रहे हैं और कांग्रेस के आरोपों का खंडन करने वाले तथ्य पेश कर रहे हैं। रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “वित्त मंत्री ने अंततः सेबी अध्यक्ष के हितों के टकराव के मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी तोड़ी है।” रमेश ने कहा, “उन्होंने (सीतारमण) कहा है कि सेबी अध्यक्ष और बुच ‘हितों के टकराव के आरोपों पर जवाब दे रहे हैं। लेकिन ये जवाब और भी सवाल खड़े करते हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि सेबी अध्यक्ष और उनके पति के वित्तीय लेन-देन के बारे में जो तथ्य सामने रखे गए हैं, उनका अब तक किसी ने खंडन नहीं किया है। उन्होंने कहा, “अब सवाल यह है कि क्या वित्त मंत्री और गैर-जैविक प्रधानमंत्री को कम से कम 2022 से ही इन तथ्यों की जानकारी थी। क्या वे वास्तव में सोचते हैं कि ये तथ्य मामूली हैं और किसी भी तरह से पूंजी बाजार नियामक के कामकाज से समझौता नहीं हुआ है?”

रमेश ने पूछा कि क्या अदाणी समूह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्देशित सेबी जांच वास्तव में निष्पक्ष रही है? उन्होंने कहा, “इस मामले पर अभी अंतिम सुनवाई नहीं हुई है।”

माधबी बुच प्रकरण पर एक प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार को कहा था, “कुछ आरोपों का जवाब दिया जा चुका है… मुझे लगता है कि तथ्यों पर विचार करना होगा।” यह पहली बार था जब सीतारमण ने इस मुद्दे पर बात की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह माधबी बुच के जवाबों से संतुष्ट हैं, सीतारमण ने कहा, “मैं यहां इसका फैसला करने नहीं आई हूं।”

पिछले शुक्रवार को जारी एक संयुक्त बयान में, माधबी बुच और उनके पति ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए अनुचित व्यवहार और हितों के टकराव के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ये झूठे, दुर्भावनापूर्ण और प्रेरित हैं।

कांग्रेस के आरोपों का बिंदुवार खंडन करते हुए बुच दंपती की ओर से कहा गया कि उन्होंने सभी खुलासे किए हैं और सेबी के दिशानिर्देशों का पालन किया है।

बुच दंपत्ति ने कहा था, “हम ईमानदार और सच्चे पेशेवर हैं तथा हमने अपने-अपने पेशेवर जीवन को पारदर्शिता और गरिमा के साथ जिया है।” उन्होंने अपने कार्य रिकॉर्ड को “बेदाग” बताया था तथा कहा था कि वे भविष्य में सभी “प्रेरित आरोपों” का जवाब देंगे”।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here